सरायपाली विकासखंड के उच्च प्राथमिक शाला सिरबोडा में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाई गई. बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के संयुक्त मार्गदर्शन में, संकुल प्रभारी दामोदर महापात्र, संकुल समन्वयक अरुण विशाल, प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला सिरबोडा हीरालाल साहू तथा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिरबोडा धर्मेंद्रनाथ राणा के नेतृत्व में विद्यालयीन दीपावली उत्सव विद्यालय प्रांगण सिरबोडा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगोली, ड्राइंग पेंटिंग तथा सुआ नृत्य का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया गया। संकुल प्रभारी ने अपने उद्बोधन में दीपावली के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश, अन्याय पर न्याय,अज्ञान पर ज्ञान का प्रतीक है।
इस अवसर पर हीरालाल साहू ने भी दीपावली के बारे में बच्चों को बताया। धर्मेंद्र नाथ राणा ने प्रकाशोत्सव का पर्व दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व उल्लासपूर्ण, प्रेमपूर्वक मनाए जाने वाला त्यौहार है तथा आध्यात्मिक महत्व को स्पष्ट करते हुए पाँच दिनों तक चलने वाले त्यौहार जिसमें धनतेरस,नरकचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाई दूज को विस्तार पूर्वक बताया तथा फटाके जलाते समय होने वाली दुर्घटनाओं से वाकिफ कराते हुए सावधानी बरतने प्रेषित किया। सहा.शिक्षक महेश कुमार साहू ने बच्चों को ड्राइंग पेंटिंग तथा नृत्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा सुआ लोक नृत्य हेतु बच्चों के लिए पोशाक का भी इंतजाम किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से कुलदीप कक्षा चौथी एवं उच्च प्राथमिक स्तर से वर्षा कक्षा सातवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से यामिनी कक्षा तीसरी तथा राजेश्वरी कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीया सजाओ प्रतियोगिता में हस्त निर्मित रंग बिरंगी दीया बच्चों द्वारा बनाया गया जिसमें चेतना कक्षा चौथी ने बाजी मारी।
सुआ नृत्य को तीन स्तर में बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें कक्षा पहली से तीसरी, कक्षा चौथी पांचवी एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने पारंपरिक लोक नृत्य सुआ की मनमोहक हरियर साड़ी पहने शानदार प्रस्तुति दी। सुआ नृत्य के मनमोहक प्रस्तुति के लिए निर्देशक महेश साहू का उपस्थित जनों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं भाग लेने वाले बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पालकों में से अभिमन्यु नैरोजी एसएमसी अध्यक्ष उच्च. प्राथ.शाला सिरबोडा, मदन भोई एसएमसी अध्यक्ष प्राथ.शाला सिरबोडा, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहादेवरी विजय नायक, शिक्षक महेश कुमार साहू , खिरोद चौधरी , अनीता साहू , कमलेश बारीक तथा बहुत से पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन धर्मेंद्रनाथ राणा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दिया।