जशपुरनगर:-
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की पदस्थापना को लेकर भारी गड़बड़ी सामने आ रही थी ।
पाठक्षेत्र के नामी समाजसेवी , रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) के जिला प्रभारी , जनपद सदस्य बगीचा विपीन सिंह ने जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में ईस बात को रखा कि किस तरिके से बगीचा स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कर्मचारियों के पदस्थापना को लेकर झोलझाल किया जा रहा है ।
ज्ञात हो मुल पदस्थापना से अलग कर जिन कर्मचारियों १- के एल प्रजापति २- प्रेमसागर ३- दुज राम साहु को सुख सुविधा प्रदान किया गया है ।
परिस्थिति ये है कि बगीचा में सुपरवाइजर के रहते हुए भी अतिरिक्त सुपरवाइजर के रुप में के एल प्रजापति को रखा गया है जो समझ से परे है , जबकि उनके मुल पदस्थापना पण्ड्रापाठ के ग्रामीणों को सुपरवाइजर के नहीं रहने से काफी परेशानी है ।
पर जनपद सदस्य विपीन सिंह के आवाज बुलंद करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा को सम्बंधित कर्मचारियों को मुल पदस्थापना वाले जगह पर भेजने तथा उचित कार्यवाही करने के संबध मे नोटिस जारी की गई है ।