जशपुर नगर:-जसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इनके द्वारा वीडियो को एडिट करके विधायक विनय भगत की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए सैकड़ों की संख्या में जसपुर सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएं हैं ,
ब्लॉक सूरज चौरसिया ने कहा जिस गति से जशपुर विधायक विनय भगत जशपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर कस्बा टोलापारा गांव गरीब कमजोर वर्ग के बीच पहुंचकर विकास कार्य कर रहे है उस विकास को भारतीय जनता पार्टी पचा नही पा रही है दूसरी तरफ विधायक विनय भगत के सरल स्वभाव से हर वर्ग चाहे वो नौजवान हो बुजुर्ग हो या महिला हो उनके दिलों में बसते जा रहे है लोकप्रियता इतनी की अब बच्चे नौजवान उन्हें नृत्य के लिये अपने साथ आमन्त्रित तक करके खुशी मना रहे है इससे भी बीजेपी के लोग हजम नही कर पा रहे है इन्हें समझ नही आ रहा है कि विधायक की लोकप्रियता को कैसे कम करें यही बजह है बौखलाहट में विधायक के नागपुर गीत को एडिटिंग करके बीजेपी वाले योगी आदित्यनाथ के चुनाव जीतने वाली वीडियो फेसबुक,व अन्य ग्रुप में अपलोड कर बदनाम करने का प्रयास कर रहे है ।
सूरज चौरसिया ने कहा बीजेपी अपने आप को संस्कारित पार्टी कहती है पर वास्तव में अब बीजेपी पार्टी असंस्कारित और अमर्यादित होकर कुछ भी वीडियो या मुद्दा बनाकर बदनाम करके की कोशिश कर रही है पर जनता जनार्दन सब देख रही है जनता को पता चल गया कि वास्तव में जशपुर का सम्पूर्ण कौन करा रहा है । और कौन करा सकता है कोंग्रेस पार्टी मर्यादित पार्टी है और हम ऐसा कोई कार्य नही करेंगे जिससे जनता या पार्टी का मर्यादा भंग हो या किसी को तकलीफ है हमने सिटी कोतवाली में दोषियो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने बाबत आवेदन कर दिया है पुलिस जांच करके दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करे ताकि समाज में नफरत पैदा करने वालो को सबक मिल सके