संबलपुर :- उड़ीसा के संबलपुर में शायद पहली बार किसी को टुकड़ों में काटकर हत्या करने जैसे सनसनीखेज और जघन्य मामला सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए नवरंगपुर जिला की पुलिस ने रविवार को आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फिलहाल, आरोपितों के खिलाफ हत्या करने और सबूत मिटाने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। इस दंपत्ति के जेल चले जाने से उनके पांच बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
बुधवार से लापता थी लड़की
गौरतलब है कि, शनिवार को नवरंगपुर जिला की राईघर पुलिस ने बीते बुधवार से लापता का शव मुरुमडिही गांव के पास जंगल से 31 टुकड़ों में पाया था। इसी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मुरुमडिही गांव के चंद्र राऊत और उसकी पत्नी सिया राऊत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
ज्ञात हो कि, सघन पूछताछ के बाद आखिर राऊत दंपत्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को बताया कि राईघर थाना अंतर्गत बाघबेड़ा गांव की तिलाबाई गंड का प्रेम चंद्र राऊत से था। चंद्र विवाहित और पांच बच्चों का पिता था। यह जानते हुए भी तिलाबाई उसके साथ विवाह करने और साथ रहने की जिद्द कर रही थी, जिसकी वजह से उसकी हत्या करनी पड़ी।
मृतका प्रेमी चंद्र के गांव पहुंच गई थी
बता दें कि, बुधवार की शाम तिलाबाईं अपने गांव से दस किमी दूर प्रेमी चंद्र के गांव पहुंची और उससे विवाह करने और साथ रहने की जिद्द करने लगी। इसी को लेकर नाराज राऊत दंपत्ति ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना लिया।
फिलहाल, राऊत दंपत्ति ने तिलाबाई को उस रात अपने घर में रोक लिया और फिर योजना के तहत उसकी हत्या कर टुकड़ों में काटने के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर दफना दिया था।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर