जॉब न्यूज डेस्क :- पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छा खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को SSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. इस बार जीडी कॉन्स्टेबल के कुल 26000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जीडी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 दिसंबर 2023 तक का समय मिला है. वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2023 है. आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखें.
जरूरी तारीखें
▪️आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 24 नवंबर 2023
▪️आवेदन प्रक्रिया बंद होने की तारीख- 31 दिसंबर 2023
▪️आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 1 जनवरी 2024
▪️एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका- 4 जनवरी से 6 जनवरी 2024
▪️कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख- 20 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024
ऐसे करें अप्लाई
▪️आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
▪️वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notice के लिंक पर .
▪️इसके बाद SSC Constable GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles Recruitment 2023 Apply Online Form के लिंक पर जाना होगा.
▪️अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
▪️रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
▪️आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट लेकर रख लें.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने केलिए फीस जमा करना जरूरी है. हालांकि, इस वैकेंसी में सिर्फ जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित है. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार फ्री में अप्लाई कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसमें आवेदन करने वालों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 23 साल से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में खास छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर