रायगढ़ जिला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटंग डीह के टीआरएन प्लांट के पीछे नवापारा के रामदेव धनवार पिता गोपाल धनवार उम्र 30 वर्ष की समुंदर राठिया के खेत में मिली लाश ।
मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक 2 दिन पहले भैंस चराने जंगल गया था दो दिनों से घर से लापता था दो दिनों से लगातार युवक को घर वाले ढूंढ रहे थे युवक शराब पीने का आदि बताया जा रहा है आज उक्त गायब युवक की ग्राम कटंग डीह के टीआरएन प्लांट के पीछे समुंदर राठिया के खेत मे लाश मिली । खेत मे शव मिलने की खबर परिजनों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी गई । सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी.!