रायगढ़। सोशल मीडिया मे ओपी द्वारा नालंदा परिसर में छात्रों से मुलाकात का विडियो पोस्ट किए जाने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सियासी चर्चाओं के दौरान युवाओं के बीच पहुंचे। विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मोटिवेट करना ओपी का सबसे पसंदीदा काम है।
चुनावी व्यस्तता के कारण लंबे समय से ओपी युवाओं के बीच नहीं जा पाए थे, ऐसे में कल जैसे ही उन्हें समय मिला वे युवाओं के बीच पहुंच गए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 500 युवाओं का मार्गदर्शन करने का साथ ही उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया। ओपी ने सोशल मीडिया में यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज कुछ वक्त निकालकर युवा भाई-बहनों के साथ उनके बेहतर भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया। यह बताना लाजमी होगा कि ओपी इस बार रायगढ़ विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते हैं
युवाओं को मोटिवेट करने के बाद ओपी रात में नालंदा परिसर पहुंचे। वहां भी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात करते हुए चर्चा की। रायपुर का नालंदा परिसर ओपी के ही परिकल्पना की देन है। रायपुर कलेक्टर रहते उन्होंने सबसे बड़ी लाइब्रेरी नालंदा परिसर का निर्माण कराया था। नालंद परिसर प्रदेश भर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे यूवाओ के लिए बड़ा स्टडी सेंटर है। प्रतियोगी सहित अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वहां काफी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है। पीएससी में चयनित 60 प्रतिशत से ज्यादा युवा नालंदा परिसर से जुड़े रहे हैं।