जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीती देर रात या कहें भोर में घर के सामने खड़ी स्कूटी जलकर खाक हो गई है ।
असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूटी में बीती रात लगभग 3 बजे स्कूटी में आग लगाया गया और देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख में तब्दील हो गई है।
सन्ना थाना क्षेत्र के नन्हेसर में पदस्थ एक शिक्षिका की स्कूटी बताई जा रही है घर के आंगन में खड़ी थी स्कूटी
आपको बता दें शुक्रवार को नन्हेसर में मेले का किया गया था आयोजन इसी बीच किन्हीं अज्ञात आरोपियों के द्वारा स्कूटी में आग लगा दिया गया और स्कूटी जलकर खाक हो गई
फिलहाल स्कूटी स्वामी थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं ।