मुकेश कुमार — संवाददाता( IBN 24 न्यूज़ लखनपुर )
सरगुजा — लखनपुर नगर में निकाली गई शोभायात्रा नगर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के पावन भूमि में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी 2024 को होने जा रही है इस के शुभ अवसर पर प्रत्येक घर घर में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश एवम श्री राम भगवान का तस्वीर घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य राम भक्तों द्वारा किया जा रहा है ।आज लखन पुर खंड में अयोध्या से लाई गई कलश की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई । कलश यात्रा ठाकुर बाड़ी स्थित राम मंदिर से पैलेस रोड थाना रोड, मैन रोड होते हुए हनुमान मन्दिर पहुंचाया गया।हनुमान मन्दिर से प्रत्येक मंडल हेतु अक्षत युक्त कलश दिया गया। लखन पुर खंड से दस मंडलों हेतु कलश दिया गया।हनुमान मन्दिर में ही प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में लखन पुर खंड के कार्यवाह यतेंद्र पाण्डे,सह कार्यवाह डा रवि भूषण पाण्डे,खंड बौद्धिक प्रमुख ईश्वर प्रसाद यादव,प्रदीप गुप्ता , सम्पत कुमार चंदेल, शहर व ग्राम से आये भाई, माताएं ,बहनें ,एवम काफी संख्या इस शोभा यात्रा में सक्रिय रूप से सामिल रहे।