श्याम नारायण सिंह/मैनपाट – श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल अयोध्या से आये अक्षत कलश का ग्राम पंचायत खड़गांव में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राम, सीता, लखन एवं हनुमानजी की झांकी के साथ नगर में अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ देउरपारा मंदिर स्थित शिव मंदिर से निकली। इस भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह ग्रामवासियों ने कलश दीपक जलाकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
शोभायात्रा के दौरान भक्ति गीतों पर नाचते, गाते भक्तो द्वारा श्रीराम के जयघोष से पूरा नगर का माहौल राममय हो उठा था। देउर शिव मंदिर से निकली रैली खडगांव के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए खड़गांव खेल ग्राउंड पहुँची। जहाँ रामलाल के झांकी की आरती उतारने के बाद शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर रैली में सीताराम नायक, नदकुमार नायक ,विजय यादव, ओम प्रकाश नायक, सरपंच प्रेम प्रकाश भगत, उपसरपंच भागवत यादव,संतोष दुबे,उमाशंकर यादव, निराकार प्रधान,समेत काफी संख्या में महिला, पुरुष युवा, बच्चों समेत नगरवासी एवं ग्रामवासी शामिल थे।