रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई। नए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास पर हुई बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, खरसिया विधायक उमेश पटेल सहित अन्य विधायक मौजूद रहे।
बैठक में कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल हुए हैं। सभी विधायकों का नेता प्रतिपक्ष से परिचय हुआ। इसके बाद शीतकालीन सत्र में विपक्ष की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सभी विधायकों ने बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ रात्रि भोज भी किया।
विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, आज नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरा पहला दिन था। नए विधायकों को पूर्व सदस्यों का भी आशीर्वाद मिला है। हम लोगों ने हार की समीक्षा भी की, सब आश्चर्य चकित हैं कि हार कैसे हुई। सरकार चले जाने का दर्द है लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। शीतकालीन सत्र का दो दिन और है इसमें जनहित के मुद्दों को उठाएंगे।
वहीं बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनी है। राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर विस्तार से चर्चा हुई है। नारायणपुर में किसान आत्महत्या के मामले को भी उठाया जाएगा। राज्यपाल का अभिभाषण किन बिंदुओं को रखा गया है उस आधार पर भी चर्चा होगी।