बिनकरा जोधपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर कर लिया हिस्सा।*
मुकेश कुमार
सरगुजा लखनपुर के ग्राम बिनकारा जोधपुर मे केंद्र सरकार की जनहितकरी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है, केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ-साथ लाभ भी उठाया,
गाजे–बाजे के साथ किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
केंद्र सरकार की योजनाओं का लगाए गए स्टॉल
मुख्य रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करना है, जिसको देखते हुए जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे,
वही मितानिन बहनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर धरातल में दे रहे सेवाओं के तहत अनुभव साझा करते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा गांव के प्रत्येक घरों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दवाई उपलब्ध करवा कर उपचार करने में सहयोग कर रही है यह सबसे बड़ी सुविधा है इसमें अनेक लोगों को लाभ मिल रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।