बगीचा:- शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरुजी महाविद्यालय बगीचा के गोद ग्राम में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला रायकेरा में महाविद्यालय द्वारा संचालित सामाजिक सेवा समिति मुस्कान एक नई सोच द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय समिति द्वारा 80 बच्चों को जूते एवं स्वेटर देकर उनको सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल के प्राचार्य एवं मुस्कान एक नई सोच के संरक्षक माननीय एमजी खाखा सर उपस्थित हुए. मुस्कान महाविद्यालय द्वारा संचालित एक सोशल वर्क संस्थान है जिसकी स्थापना का उद्देश्य महाविद्यालय के आसपास के गांव के गरीब बच्चों को समाज के मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु उन्हें शिक्षा में बढ़ावा देना तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों में विभिन्न प्रकार से उन्हें सहयोग प्रदान करना है जिससे कि ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास बना रहे और सजग रहकर समाज के अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें.मुस्कान में अब तक 250 से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं मुस्कान के सदस्यों की सबसे खास बात है कि वे दिल के बड़े ही धनी है इस संस्था से जुड़े सभी छोटे-बड़े सदस्य अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों की एक मुस्कुराहट के लिए अपनी खुशी का त्याग करते हैं. मुस्कान एक नई सोच के संरक्षक आदरणीय श्री एमजी खाखा एवं बगीचा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद कुमार नेताम जी हैं. उपाध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि शर्मा सचिव श्री संजय पांडे संयुक्त सचिव श्री संजीव कुशवाहा कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण मिंज सलाहकार श्री अफजल इमाम सुश्री गजाला रशीद सुश्री पूनम मानिकपुरी सुश्री पूजा सिंह सुश्री शालिनी गुप्ता मीडिया प्रभारी सुश्री आमना खातून आशियाना परवीन जी हैं आज का कार्यक्रम स्थापना के बाद का पहला कार्यक्रम था जिसका आयोजन बेहद सफल रहा सभी स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की आरती एवं वंदन से हुई तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को भावपूर्ण बनाते हुए सुश्री पूनम मानिकपुरी द्वारा सुंदर भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रेयर डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी.. कार्यक्रम की अगली कड़ी में माध्यमिक शाला रायकेरा की छात्रा रश्मी एवं ग्रुप द्वारा नागपुरी डांस की जोरदार प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन प्रीति रोज तिग्गा द्वारा किया गया इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री एम जी खाखा सर द्वारा आशीर्वचन दिया गया अपने उदबोधन में खाखा सर ने कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा आगे ऐसे ही समाज के हित के लिए कार्य करते रहने के लिए मनोबल प्रदान किया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की छात्रा नीरू तथा ग्रुप द्वारा सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रेशमा एंड ग्रुप द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात शासकीय स्कूल रायकेरा की ओर से बच्चों को संदेश देने हेतु आदरणीय नारायण सिंह राजपूत सर को स्टेज पर आमंत्रित किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा प्रदान की. मुस्कान एक नई सोच के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन तिग्गा ने सभी अतिथि गणों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. डॉ राजीव ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में निस्वार्थ सेवा भाव जागृत होगा और हम एक दूसरे के दुख को समझ सकेंगे तथा उसे बांट सकेंगे उन्होंने मुस्कान के साथ जुड़ने वाले सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद दिया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आदरणीय खाखा सर के हाथों बच्चों को जूते एवं स्वेटर बांटे गए. जूते एवं स्वेटर पाकर बच्चों में एक सुंदर मुस्कान देखने को मिले जिससे संस्था का उद्देश्य पूरा हो गया. कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत रायकेरा के सरपंच द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया… कार्यक्रम को सफल बनाने में रायकेरा माध्यमिक शाला की प्रधान पठिका श्रीमती मार्ग्रेट कुजूर प्राथमिक शाला रायकेरा की प्रधान पठिका श्रीमती शब्दांनी चौहान टीचर्स श्रीमती जीवनी तिर्की श्री अश्विनी भगत श्री नारायण सिंह राजपूत श्रीमती सरिता भगत श्री ए के खरे जी का योगदान सराहनीय रहा.. संपूर्ण कार्यक्रम की परिधि में एनएसएस के स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही जिनके अथक परिश्रम के कारण ही यह कार्यक्रम सफल हो सका इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री करुणा खलखो सुश्री सुश्री आस्था तिर्की सुश्री रश्मि प्रिया टोप्पो की उपस्थिति प्रेरणादायक रही