मरवाही,:- मरवाही के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडयम विद्यालय में दिन गुरुवार को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें उपस्थित समिति सदस्यों अभिभावकों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान स्नेहलता शुक्ला ने कहा कि शाला के विकास में सभी सदस्यों अभिभावकों का सहयोग जरूरी है।
सभी के सहयोग के बिना शाला में विकास होना सम्भव नहीं है| छात्राओं के लिए शौचालय बनवाने, विद्यालय प्रांगण को समतल करवाने, ट्यूबवैल चालू करवाने, पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड लगवाने की उच्चाधिकारियों से मांग करने का प्रस्ताव लिया। बैठक में शिक्षा का स्तर सुधारने पर भी जोर दिया गया। विद्यालय के प्रधानपाठक विभा कुमारी ने विद्यालय के शैक्षणिक विकास से समिती को अवगत करवाया | कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता सुरेश बोरकर ने किया। इस बैठक मे शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिश राय, सदस्यगण श्री राकेश मसीह, श्री नारायण शर्मा, श्रीमती प्रियदर्शनी नहरेल, सुश्री उमा पाव, श्री सहराम वाकरे, श्री कुंजबिहारी शुक्ला ,श्री राजकुमार अभिभावक श्री रमेश नहरेल, एवंम श्री पैकरा, मौजूद थे|