लोकेशन -लखनपुर सरगुजा छत्तीसगढ़
संवाददाता –मुकेश कुमार
दिनांक 25-12-2023
IBN 24 न्यूज लखनपुर सरगुजा
एंकर – जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत सिरकोतंगा में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट सिरकोतंगा वर्सेस महंगाई के मध्य खेला गया बता दें कि इस प्रतियोगिता मे टोटल 16 टीम ने भाग लिया था आज फाइनल मुकाबला में सर्वप्रथम सिरकोतंगा टीम ने टास्क जीता इसके बाद बैटिंग करने का निर्णय लिया गया निर्धारित 10 ओवर में आल आउट पर 70 रन बनाया वहीं मेहमान टीम महंगाई लक्ष्य को पीछा करने उतरी सलामी बल्लेबाज मुकेश व अन्य साथियों के द्वारा शुरुआती क्षण से ही धमाकेदार चौका छक्का से जीत की आसान कर दिया परंतु 70 रन के नजदीक पहुंचते पहुंचते कांटे का मुकाबला हो गया चार गेंद में दो रन की जरूरत हो गया उसे समय बड़ा मुश्किल से कश्मकश स्थिति निर्मित हो गया दर्शकों का दिल कि धड़कने तेज हो गया कौन सा टीम जितेगा परन्तु आखिर कार महंगाई के टीम ने विजय श्री खिताब अपने नाम किया वही फाइनल मुकाबले के अवार्ड वितरण में कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस मैच में बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के महंगाई के टीम टीम के चैंपियन खिलाड़ी जोगिंदर को दिया गया वही मैन ऑफ द सीरीज इस मुकाबले पूरा सीरीज में बहुत बेहतरीन खेलने के लिए मुकेश को दिया गया बेस्ट बॉलर के रूप में जितेंद्र को महंगाई को दिया गया वही इस मुकाबले में जबरदस्त खेलते हुए काफी रोमांचक करने वाले ग्राम पंचायती सिरकोतंगा के टीम को उप विजेता का ट्रॉफी व 11000 हजार दिया गया व विजेता का खिताब अपने नाम करने वाले टीम महंगाई को 21000 हजार रुपए व चमचमाता हुआ ट्रॉफी दिया गया
इस फाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत सिरकोतंगा के सरपंच महोदया श्रीमती सुनीता सिंह पैकरा जी व विशिष्ट अतिथि में ग्राम पंचायत सिरकोतंगा के उप सरपंच श्री सतेन्द्र राय,श्री देवनाथ राजवाड़े, श्री होश राजवाड़े कुदर राजवाड़े व तकरीबन 10-12दिन ये प्रतियोगिता चला जिसमें सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विक्रम राजवाड़े, अमित राजवाड़े, हर्ष राय,रीषभ राय,मिठू, राहुल वैष्णव,व हजारों कि संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे
25 दिसम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी को 99 वां जयन्ति सुशासन दिवस के रूप में गांव के वरिष्ठ नागरिक को साल भेंट कर सम्मानित किया गया