बरमकेला:- जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलाईगढ़ अ की महिला सरपंच श्रीमती मंजुलता चौहान के खिलाफ पंचों द्वारा लाएं गए अविश्वास प्रस्ताव 13 के मुकाबले 9 मतों से ध्वस्त हो गया। 3 पंचों व एक सरपंच सहित 4 सदस्यीय पंचायत में 10 पंचों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सोमवार को पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अनुज पटेल, पंचायत निरीक्षक मिंकेतन चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी पंचों व सरपंच ने अपनी उपस्थिति दी।
अविश्वास प्रस्ताव पढ़ने के बाद मत विभाजन कराया गया। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9, सरपंच के पक्ष में 2 मत और 2 मत नोटा पड़े। प्रस्ताव पारित करने के लिए दो तिहाई यानी 10 मतों से अधिक पंचों का समर्थन चाहिए था। किंतु 9 पंचों ने ही अपना समर्थन दिया जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। तहसीलदार ने बताया कि मंजुलता चौहान सरपंच पद पर बनी रहेगी। अब 2.5 वर्ष तक उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा। बीते 15 दिन से चल रहे मामले का पटाक्षेप हो गया।