मुकेश कुमार संवाददाता (IBN 24 न्यूज लखनपुर)
सरगुजा — लखनपुर के धान खरीदी केंद्र लोसंगा का जहां पर समिति के प्रबंधक के द्वारा धान की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा धान के अंदर काले काले कचरा एवं ज्यादातर धनो में भूसा देखने को मिला
साथ ही ग्राउंड मे धूल उड़ रहा है जिसके चलते काफी धान मिट्टी धूल में मिल जा रहा है वहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं साथ ही शौचालय की व्यवस्था नहीं जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी होती है समिति प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी केंद्र में उचित व्यवस्था नहीं
लखनपुर विकासखंड के सभी समितियो में धान की गुणवत्ता एवं धान की क्वालिटी सही नही समिति प्रबंधकों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा
अधिकतर समितियां में गजरी एवम धान में काला कचरा भूसा देखने को मिलता
सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर जिले में नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन क्षेत्र में इस प्रकार से समितियो में धान खरीदी की जा रही अधिकारियों की लापरवाही साफ – साफ देखने को मिल रहा
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार धान की गुणवत्ता की जांच कर उचित कार्यवाही इस तरह से धान खरीदी मे लापरवाही कर रहे समितियो के प्रबंधकों के ऊपर !