जशपुर :- छत्तीसगढ़ के सीएम अपने गृह जिला जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पहला प्रवास के पहले ही यहां सड़कों की बदहाली सुधारने के साथ विकास के अन्य कार्यों में तेजी आ गई है।
फिलहाल, अपने गृह जिले जशपुर में पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार दो दिन से लोगों से रूबरू होने में व्यस्त हैं। इसी बीच दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय भी बगिया में सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें सीएम बनने की बधाई दी साथ ही कहा कि अब आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पूरी हुई।
बता दें कि, पहले दिन देर रात दो बजे तक मुलाकात के बाद भी जब उनके समर्थकों की भीड़ कम नहीं हुई तो मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन भी अपने बगिया स्थित निवास मे फिर जनदर्शन शुरू कर एक – एक व्यक्ति का दुख दर्द सुनने लग गए। खराब सड़कों के कारण यातायात की समस्या से जूझ रहे लोगों के सामने सड़कों का तेजी से कायाकल्प होते देख कर अब रेल सुविधा विहीन जशपुर जिले मे अब रेल लाईन के साथ मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाओं के लिए भी उम्मीद जग गई है। मुख्यमंत्री का जनदर्शन में जिले के लोगों से बात की गई तो सभी अपनी खुशियों को ही व्यक्त करते रहे।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर