रासेयो का सात दिवसीय शिविर का हुआ उद्घाटन उ0 मा0 विद्यालय सम्पन्न—- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शासकीय उ मा वि लोखंडी का विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के अथिति के रूप में शासकीय एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित,नव संकल्प के प्राचार्य डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ मिथलेश पाठक सहित गोविंद मिश्र उपस्थित थे । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के उपरांत छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय रक्षित ने कहा कि रासेयो जँहा एक ओर छात्रों में व्यक्तित्व विकास करता है वंही गांव और शहर की दूरी को पाटते रासेयो के छात्र शांति ,सद्भावना, प्रेम, भाईचारा का संदेश देते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं ।
आपको रासेयो के छात्र के रूप में ज्ञान सूचना का उपयोग करते हुए अधिकतम सफलता प्राप्त करना है । डॉ अनिल श्रीवास्तव ने छात्रों को स्वामी विवेकानन्द जी के 1893 के शिकागो में उनके प्रसंग की चर्चा करते हुए ऐतिहासिक जानकारी देकर बताया कि भारत मे नोजवान को आह्वान करते हुए उनके रगों में राष्ट्र निर्माण की धारा का जुनून जोश भरा । रासेयो का उद्देश्य एक शसक्त युवा का निर्माण करना है। जिससे चरित्रवान पीढ़ी देश के कर्णधार बने।इस अवसर पर डॉ मिथलेश पाठक ने छात्रों को नोजवान आओ रे नौजवान गाओ रे गीत का सामूहिक गान कराया। कार्यक्रम अधिकारी जगतपाल भगत के नेतृत्व में 50 छात्र छात्राओं का समूह सात दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है । शिविरार्थियों को लगातार कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्रीमती सुगन्ति बुनकर ने प्रेरणास्वरूप मार्गदर्शन कर रहे हैं कार्यक्रम के सहयोग में व्याख्याता मुकेश पाठक,भोजराम साहू ,श्री मोहन सहित शंकर दयाल भगत ,सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।