जशपुर मनोरा:- छत्तीसगढ़ में अब पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है और काम भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव के अंतिम छोर तक ग्रामीणों को लाभ दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है ।
वर्तमान में प्रधानमंत्री जन मन योजना ,प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
लेकिन दुर्भाग्य है की जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंधरझर में आज तक पंचायत भवन उपलब्ध नहीं है वहां के ग्रामीण या तो किसी के निजी भवन अथवा पेड़ों के नीचे बैठकर सचिवालय के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने को मजबूर हो गए हैं ।
वहां के ग्रामीण बताते हैं कि कई वर्षों पूर्व यहां अंधरझर में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था लेकिन अधिक जर्जर होने के बाद भवन ढह गया तब से आजतक भवन का निर्माण नहीं कराया गया है अभी वर्तमान में पीडीएस केंद्र एक आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित हो रहा है , जिस भवन में पीडीएस केंद्र संचालित है वहां के बच्चे अब गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर अन्य आंगनबाड़ी में अपनी भविष्य तलासने जाते हैं।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा कई बार जिला प्रशासन के पास हम आवेदन लेकर अपनी समस्याओं को लेकर गए लेकिन आजतक हमारी समस्याओं को प्रमुखता से नहीं लिया गया और हम पंचायत भवन के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ।
मामले में सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन के लिए हम कलेक्टर, जनपद, व जिला पंचायत में आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ है ।
इस संबंध में हमारे द्वारा जनपद सीईओ मनोरा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया ।