रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) जिसने पिछला दो कार्यकाल तक छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व को बखूभी निभा चुके है , ने एक चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने मेरे दो पिछला कार्यकाल में सबके सहयोग से बहुत अच्छा कार्य किया था , और आगे वर्तमान अध्यक्ष रामबिलास साहू के नेतृत्व में दोगुना उत्साह के साथ काम हो उसके लिये मैं रामबिलास साहू को शुभकामना देता और छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश बॉडी , जिला बॉडी व ब्लाक में भी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा दायित्व दिया जाये , क्योंकि आज महिलाओं ने भी सभी छेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे है , ताकि महिलाओं के सम्मान से निष्चय ही उनके मनोबल में वृद्धि होगा , महिलाओं ने हर छेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति देकर कराकर मिथकों को तोड़ा है , श्री शुक्ला जी ने कहा महिलाओं के सामने चुनोतियाँ आती हैं , लेकिन चुनोतियो से घबराने की जरूरत नही है , दृढ़ निष्चय कर के तो कोई समस्या आड़े नही आती , जब हौसला बुलंद हो तो सारे रास्ता आसान हो जाते है।