रायपुर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह ग्राम दोंदेखुर्द के गंगोत्री परिसर में रखा गया था जिसमें धरसींवा विधायक ने पहुचते ही गंगोत्री मंदिर का दर्सन कर होली मिलन में आये धरसींवा क्षेत्र के व रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े धूम धाम से होली खेल कर सभी से मुलाकात करते हुवे चर्चा किये जिसमें बहुत लोगों ने भांग के रस को पीकर होली के नंगाड़े के धुन में डांस किये सभी आये कांग्रेस परिवार के साथ धरसीवां विधायक भी हस्ते मुस्कुराते नजर आई वो कहते हैं
ना कि परिवार से मिलकर जो खुसी होती हैं वो किसी और चीज में नहीं ठीक उसी प्रकार कांग्रेस परिवार से मिलकर अपनी खुसी जाहिर करते हुवे रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी को होली (फागुन) का ताज पहनाते हुवे हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हुवे सभी अनेको जगह से आये कार्यकर्ताओं को बारी बारी से रंग लगाकर बधाई दिए। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थिति रही :- क्षेत्रिय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी,रायपुर ग्रामीण प्रभारी , धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जी , वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरात नायक जी , खरोरा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस एवं पूर्व सरपंच सियाराम बंजारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष धरसींवा विधानसभा अंकित वर्मा ,धरसींवा कांग्रेस कमेटी भगत बंजारे,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रतन सोलंकी जी,प्रदेश कार्यकारी सदस्य NSUI कोंडागाँव-बस्तर प्रभारी सुर्यप्रताप बंजारे इत्यादि की उपस्थिति रही।।