जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
कोविड-19 की विश्वव्यापी आपदा से निपटने के लिए किसी भी जरूरतमंद परिवार को पोषण समस्या न हो यह ध्यान में रखते हुए केन्द्र शासन ने निःशुल्क अनाज प्रदान करने की योजना शुरू की थी। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2028 तक निःशुल्क चावल प्रदाय की व्यवस्था कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में इस योजना से 67 लाख 94 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को मासिक पात्रता का चावल दिया जाएगा।
महिलाओं की सेहत, सुविधा में सुधार
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए श्वन नेशन वन राशन कार्ड योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें हितग्राहियों को अपनी पसंद की किसी भी राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 36 लाख से अधिक नवीन गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विशेष अभियान संचालित करते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं की सेहत, सुविधा और स्वाभिमान की स्थिति में बहुत सुधार आया है।
आस्था का सम्मान
हमारा छत्तीसगढ़ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रदेश है। यहां हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं, जिसका सम्मान करते हुए एक साझा संस्कृति का विकास प्रदेश में हुआ है। हमारी सरकार सभी जातियों, धर्मों, समुदायों की आस्था का सम्मान करते हुए समरस विकास के रास्ते पर चलेगी।
तीर्थयात्रा कराई जाएगी
विधायक व मुख्य अतिथि श्री भइया लाल राजवाड़े ने गणतन्त्र दिवस के सन्देश वाचन में कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति लोगों की जिज्ञासा और अगाध श्रद्धा भाव का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रति वर्ष हजारों लोगों का अयोध्या धाम तथा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयागराज की तीर्थयात्रा कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन विकास के अवसर, परंपरागत ज्ञान तथा कौशल, परिश्रमी तथा विवेकशील जनता, नवीन संभावनाओं के अनुसार अपने को ढालने की इच्छाशक्ति, नई चुनौतियों का सामना करने का साहस जैसे तमाम आवश्यक तत्व मौजूद हैं। सुशासन के माध्यम से सही दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। नक्सलवाद तथा विभिन्न प्रकार के अपराधों, हिंसा व अन्याय पर तेजी से रोक लगे। संविधान की भावना अनुसार सभी क्षेत्रों और सभी वर्ग के लोगों को विकास के समुचित अवसर मिलें। सेवा, सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं ताकि सभी छत्तीसगढ़वासियों की आय और जीवन स्तर उन्नयन में वृद्धि का सिलसिला तेजी से आगे बढ़े।
‘प्राण जाई पर वचन न जाई‘
उन्होंने कहा कि हमारी चेतना में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन समाहित है, जो हमें मानव धर्म के लक्ष्यों के प्रति जागरूक रखता है, वहीं भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा हमारी पहचान है। हम रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई का अनुसरण करते हैं। हमारी सरकार हर वादा पूरा करने के लिए तत्पर है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके प्यार, सहयोग और समर्थन से हम छत्तीसगढ़ महतारी की, छत्तीसगढ़ के जन-जन का हर सपना पूरा करेंगे।
परेड निरीक्षण
मुख्य अतिथि एवं बैकुंठपुर के विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े ने मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कपोत व गुब्बारे उड्डयन के साथ परेड निरीक्षण किया।
सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन
सेंट जोसेफ विद्यालय, रामपुर, बैकुंठपुर के प्रतिभागियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया।
बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
गाड़ी वाला आया है…कचरा निकाल.. इस भावपूर्ण व स्वच्छता का संदेश बहुत ही रोचक ढंग से स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
सम्मान व पुरस्कार
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनसम्पर्क विभाग में पदस्थ श्री एल.डी. मानिकपुरी द्वारा जिला प्रशासन व निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रचार प्रसार, समाचार, लेख-आलेख राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय तक प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस में बेहतर झांकी प्रदर्शनी के लिए जिला पंचायत को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व जिलेवासी उपस्थित थे।