जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
कोरिया। ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछा बस्ती में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में चोरी की घटना प्रकाश में आया है। सरकारी राशन दुकान के डीलर राजेश कुमार कुर्रे का कहना है कि हमारे राशन दुकान में खाद्य सामग्री की चोरी की गई जिसमें चावल, शक्कर समेत जूट बारदाना शामिल हैं। घटना की जानकारी दुकान के बगल में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ नर्स के द्वारा फोन के माध्यम से राशन डीलर को दिया गया। जिसमें दुकान का ताला टूटा हुआ देखा गया एवं खाद्य सामग्री की चोरी की पुष्टि की गई। डीलर द्वारा आशंका जताया गया कि उपरोक्त चोरी को देर रात अंजाम दिया गया। क्योंकि आसपास के किसी भी व्यक्ति की नज़र चोरी के घटना को अंजाम देते समय नहीं पड़ी। इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि 04-05 फरवरी की मध्यरात्रि को चोरों से चोरी की घटना अंजाम दिया है।
क्या कुछ हुआ चोरी
राशन डीलर के कथन अनुसार दुकान में स्थित खाद्य सामग्री का मिलान करने पर 150 क्विंटल चावल एवं 1.5 क्विंटल शक्कर एवं जूट बारदाने की कमी पाई गई, चोरी की गई खाद्य सामग्री की कुल कीमत सरकारी आकड़ा अनुसार लगभग 7 लाख रूपए आंकी गई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। प्रथम द्रष्टया मामला चोरी का मानकर पुलिस अपनी जांच कर रही। जांच की पड़ताल के बाद क्या कुछ पुलिस सच्चाई खोजने में कामयाब होती है ये देखने वाली बात होगी।