– – – – – – – – – – — – – रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से ए दास जी साहू प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक पत्रकार वार्ता में हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) आदरनीय श्री चंद्र शेखर शुक्ला जी ने जी ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि हमारे देश मे जब से मोदी सरकार बैठा है , तब से मोदी सरकार के गलत नीति महंगाई बे लगाम घोड़े की तरह हो गई हैं , मोदी सरकार में महंगाई लगातार रिकार्ड तोड़ रहा है। प्रभारी महामंत्री चंद्र शेखर शुक्ला ने आगे कहा कि पहले से ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने किचन में पहले से ही आग लगा दिया था , अब और प्रति गैस सिलेंडर के दामो में 50 रुपये वृद्धि होने पर मोदी सरकार ने आग में पैट्रोल छिड़कने का काम किया है । हमारे यू पी ए की सरकार में मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल मे गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपये में मिलता था । आज भाजपा सरकार ने आम जनता का कमर तोड़ दी हैं और गैस सिलेंडर के दाम 1050 हो चुका है , और केंद्र के मोदी सरकार हाथ मे हाथ धरे तमाशा देखने का काम कर रहा है।