जशपुरनगर 08 फरवरी 2024/जशपुर जिला कार्यालय एवं जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 0 से 40 वर्ष तक सभी लोगों सहित जिला कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जिला जेल के कैदियों सिकल सेल जांच किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री टीकम सिंह साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल जांच हेतु जिला कार्यालय एवं जिला जेल में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी का जांच किया जाएगा। इसी प्रकार जिला जेल में अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी कैदियों का सिकल सेल जांच किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शिविर में जिला कार्यालय के 47 अधिकारी-कर्मचारी एवं जिला जेल के 276 कैदियों का जांच किया गया।