हीरालाल राठिया लैलूंगा
मुखबिर की सूचना के आधार पर वनपरिक्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी धरमजयगढ़ के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी लैलूंगा के मार्गदर्शन तथा वनपरिक्षेत्र अधिकारी लैलूंगा के नेतृत्व में उप वनमंडल लैलूंगा अंतर्गत उड़न दस्ता दल द्वारा दिनांक 16.02.24 को ग्राम बांसडांड में अवैध रूप से साल, सैगन लकड़ी को चिरान करते हुए रंगे हांथ धर दबोचा गया मौके पर आरोपी,गोपाल वल्द हरिशंकर सिदार उम्र 35 वर्ष सकिन बांसडांड तरेस वल्द जमल साय माझी, उम्र 24 वर्ष सकिन बांसडांड, सतन वल्द फूलो सिदार उम्र 30 वर्ष सकिन बांसडांड , जीवन लाल वल्द रामचरण उरांव उम्र 36 वर्ष सकिन बांसडांड, श्याम वल्द, नकुल माझी उम्र 37 वर्ष सकिन बांसडांड तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ को साल एवं सौगन लकड़ी का हांथ आरा से चिरान करते हुए पकड़ा गया, आरोपियों से पूछताछ किया गया वनोपज अवैध पाया गाया आरोपियों से साल चिरान 16 नग =0.396 घ. मि. सौगन चिरान 4 नग =0.014 घ. मि. वनोपज जप्त किया गया जप्त वनोपज का मूल्य 5256
होता है साथ में अवैध रूप से उपयोग में लाए गए अवजार हांथ आरा 2 नग कुल्हाड़ी 1 नग जप्त कर वन विभाग के कर्मचारी के सुपुर्द में लेकर आरोपियों के
खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही हेतु जांच किया जा रहा है !
जप्ती की कार्यवाही में नागेंद्र दत्त मिश्रा सीएफओ मनोज कुमार पटनायक सीएफओ हिम्मत राम निकुंज सीएफओ धनसिंह मिंज विट फॉरेस्ट ऑफिसर सजन कुमार गुप्ता बीएफओ उचन्द पैंकरा सीएफओ का भूमिका सहरानीय रहा !!