जशपुर :- जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ स्कूली बच्चों से भूखे पेट बेगारी कराने वाले प्रधान पाठिका को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला प्राथमिक पहाड़ी कोरवा आश्रम बाला छापर का है । बीते 25 जनवरी को यहाँ की प्रधान पाठिका रीमा टोप्पो के कहने पर प्राथमिक क्लास के छात्रों को भूखे पेट रखकर उनसे बेगारी काम कराया जा रहा था । जारी निलंबन आदेश के मुताबिक इन छात्रों से स्कूल के बाहर रखे ईंट गिट्टी और बालू को छोटेछोटे स्कूली छात्रों से ट्रैक्टर ट्राली में ढुलवाया जा रहा था ।
बताया जा रहा है कि छात्रों से कराए जा रहे काम का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो जब उच्चाधिकारियों के पास पहुँचा तो इस पूरे मामले की जाँच की गई ।जाँच के दौरान छात्रों से बयान लिए गए और उनके बयान में भूखे पेट काम कराने की पुष्टि भी हुई ।