महासमुंद पुलिस की गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी
सीमावर्ती राज्यों व जिलों से अवैध नशे के सामग्री की रोकथाम हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आज दिनांक 19/02/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक काला कलर का हिरो एक्स स्ट्रीम मो.सा. क्रमांक RJ 02 QB 2626 को रोका गया वाहन मे सवार दोनो व्यक्ति वाहन को छोडकर भागने लगे हमराह स्टाफ द्वारा दौडाकर पकडा गया, भागने का कारण पूछने पर बैग मे गांजा रखना स्वीकार किया नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णकांत शर्मा पिता राकेश कुमार शर्मा उम्र 23 साल साकिन बानसुर थाना बानसुर जिला अलवर राजस्थान, एवं पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम विक्रम गुर्जर पिता रोहितास गुर्जर उम्र 20 साल साकिन बसई जोगियान थाना गाजी जिला अलवर राजस्थान का निवासी होना बताया मोटर सायकल मे रखे बैग की तलाशी लिया गया जिसके अंदर खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 24 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला तथा उक्त गांजा को उड़िसा से राजस्थान खपाने ले जाना स्वीकार किये। आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 24किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
नाम आरोपी
1- कृष्णकांत शर्मा पिता राकेश कुमार शर्मा उम्र 23 साल साकिन बानसुर थाना बानसुर जिला अलवर राजस्थान,
2- विक्रम गुर्जर पिता रोहितास गुर्जर उम्र 20 साल साकिन बसई जोगियान थाना गाजी जिला अलवर राजस्थान
जप्त संपत्ति
01- एक प्लास्टिक बोरी मे 24 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1200000 रूपये,
02- घटना मे प्रयुक्त एक काला कलर का हिरो एक्स स्ट्रीम मो.सा. क्रमांक RJ 02 QB 2626 कीमती 120000 रूपये,
03- एक नग विवो कंपनी का स्मार्ट फोन कीमती 10000 रूपये, कुल जूमला कीमती 1330000 रूपये।