सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने बजट सत्र में लगातार भाग लेकर क्षेत्र की समस्याओं को बुलन्द कर रही है। उन्होंने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग मंत्री को तारांकित प्रश्न में भाग लेकर पूछा कि – सारंगढ़ से परसदा 12.40 किमी व सारंगढ़ से दानसरा 4 किमी व सारंगढ़ से हरदी 7 किमी की सडक़ है जो कि – वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है। उक्त कार्य स्वीकृत हुई है कि – नहीं? की जानकारी मांगी। जिसपर लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि सारंगढ़ से परसदा लंबाई 12.40 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर – पलारी बलौदाबाजार- कसडोल-परसदा सारंगढ़ ( क्रमांक 130बी ) का भाग है। सारंगढ़ से परसदा लंबाई 12.40 किमी की स्वीकृति प्राप्त नहीं है। हरदी- सारंगढ़ दानसरा की कुल लंबाई 13.676 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग रायगढ़ – सारंगढ़ – सराईपाली क्रमांक 153 का भाग है। हरदी सारंगढ़ – दानसरा लंबाई 13.676 किमी विद्यमान मार्ग की स्वीकृति सारंगढ़ बाईपास के नाम से प्राप्त है। इस तरह उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हरदी सारंगढ़ मार्ग स्वीकृत हो कर टेंडर प्रोसेस के बाद कार्य होने की जवाब दी गई है , लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिससे शहर में भारी वाहनों का दबाव लगा तार बढ़ रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है , जो चिंता का विषय है। विधायक श्रीमती उत्तरी द्वारा लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति की मांग के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद किए जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने से स्पष्ट जाहिर है कि – भाजपा के डबल इंजन सरकार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की उपेक्षा लगातार कर रही है।