रोहित यादव / बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशन में 28 फरवरी 2024 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को विज्ञान उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा निर्धारित थीम इंडीजीनस टेक्नोलॉजी फोर विकसित भारत पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के 47 शिक्षण संस्थाओं से लगभग 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
जिला समन्वयक रवि शंकर श्रीवास ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया विज्ञान के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों के समाधान करने के लिए भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने एवं राष्ट्र के वैज्ञानिक आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम जिला स्तरीय आयोजित किया गया है। माध्यमिक विद्यालय बरियाडीह की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी सिमरन एवं सहेली ने विज्ञान नाटक के माध्यम से अंधविश्वास को दूर करने तथा विज्ञान के उपयोग से जीवन को सहज बनाने हेतु साइंस ड्रामा प्रस्तुत किया। कुमारी तनिषा सरकार हाई स्कूल तातापानी अपने अभिनय के माध्यम से प्राकृतिक खेती, कुमारी अदिति जरहाडीह एवं सहेली ने सोशल मीडिया के प्रभाव, कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर की आकांक्षा एवं उनके सहेली ने भारत के महान वैज्ञानिकों के अविष्कार को केंद्रित करते हुए विज्ञान नाटिका प्रस्तुत की। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहाल मानिकपुरी कक्षा ग्यारहवीं जरहाडीह द्वितीय स्थान कुमारी मनीषा सेजेस हिंदी मध्यम बलरामपुर तृतीय स्थान कुमारी अंकिता गुप्ता तातापानी में प्राप्त किया। मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल स्तर के बच्चों ने विज्ञान से जुड़े हुए आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय निर्णायक टीम सुवीर कु. रवि आयलिन बेक, इंदू मिंज दिनेश सिंह श्याम, खगेश्वर कश्यप, पवन पाटले एंव मीडिया से आए हुए उज्ज्वल तिवारी एवं विष्णु पाण्डेय ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा किया। जिसमें प्रथम स्थान ओम प्रकाश विश्वकर्मा सेजेस हिंदी मध्यम बलरामपुर द्वितीय स्थान कुमारी अदिति कक्षा नौवीं तातापानी ने प्राप्त किया। मिडिल स्कूल स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में कुमारी आकांक्षा कक्षा आठवीं जावर मिडिल स्कूल एवं द्वितीय स्थान धीरज सिंह माध्यमिक शाला जमुआटांड तृतीय स्थान गुड्डन यादव माध्यमिक शाला दलधोवा ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप पर श्री देवांगन ने कहा कि यह दिन समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने एवं छात्रों को विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए एक सार्थक प्रयास है, भारत के पवित्र भूमि पर कई महान वैज्ञानिकों ने जन्म लिया हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। प्रोफेसर एन.के. देवांगन ने मोटिवेशनल लेक्चर प्रस्तुत कर बच्चों में वैज्ञानिक सोच की ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं कलम से सम्मानित किया गया।