जशपुरनगर
:जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा तथा बिरहोर समुदाय के पारिवारिक सदस्यों के उत्थान के लिए विकास मेला शिविर का आयोजन किया गया था ।
जिले में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा विकास मेला शिविर में स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ,
शिविर में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के समस्या संबंधित आवेदनों को लेकर तात्कालिक रुप से उनकी समस्याओं का गंभीरता से निराकरण किया गया ।
शिविर में पण्ड्रापाठ क्षेत्र के पहाड़ी कोरवा तथा बिरहोर समुदाय के लोग अपनी अपनी समस्या संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे जहां जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा उनके समस्याओं का निकराकरण किया गया।
शिविर में 17 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था , जहां विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभाग के योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर प्राधिकरण के उच्चाधिकारी बी.एस.राजपूत ,बगीचा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ विनोद सिंह , तहसीलदार सन्ना सुनील गुप्ता एवं सभी 17 विभाग जिनके स्टॉल शिविर में लगाए गए थे उनके अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
“विकास मेला शिविर आयोजन” में जशपुर विधानसभा के आजतक के सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ,गरीब जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले न्यायप्रिय विधायक विनय कुमार भगत तथा पाठक्षेत्र के धाकड़ युवा नेता , प्रसिद्ध युवा समाजसेवी ,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के जिला प्रभारी तथा जनपद सदस्य बगीचा विपीन सिंह एवं जशपुर जिले के दिग्गज युवा कांग्रेसी योगेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
पुरे आयोजन के दरमियान पण्ड्रापाठ थाना चौकी प्रभारी संतोष सिंह तथा उनके मातहत कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा का चाकचौबंद व्यवस्था रखा गया था ।