पडरौना /कुशीनगर । मामला पडरौना रेलवे स्टेशन का है जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक 12वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। गुरुवार को कप्तानगंज से थावे के लिए चलने वाली अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05166 दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर जैसे ही पडरौना पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पार करके प्लेटफार्म पर पहुंचने ही वाली थी कि एक लड़की ट्रेन के चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर पहुंचने ही वाली थी कि एक या लड़की ट्रेन के आगे जाकर कूद गई। ट्रेन चालक का ध्यान जैसे ही लड़की पर पड़ा ट्रेन वही रोक दी लेकिन तब तक लड़की ट्रेन के इंजन के नीचे जा चुकी थी जिसकी वजह से उसके दाहिना पैर और दाहिने हाथ का पंजा पूरी तरह से धड़ से अलग हो गया था। हादसा देखते ही भीड़ इकट्ठा हो गई। खून से लथपथ लड़की को लोगों के द्वारा आनन-फानन में बाहर निकाल तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल को ले जाया गया। इस मामले पर सुभाष चौक स्थित चौकी प्रभारी ने बताया की ट्रेन की चपेट में आने से लड़की का एक पैर और हाथ का पंजा कट गया है जिसे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां से हालात को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया गया। लड़की की पहचान दांदोपुर, खांवखड्डा निवासी समीना खान पुत्री सदरे आलम खान के रूप में हुई जो की उदित नारायण इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। आगे बताया कि लड़की ट्रेन के नीचे क्यों और कैसे आई यह जांच का विषय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। कभी कोई स्वयं आत्महत्या कर लेते हैं तो कभी अचानक दुर्घटना हो जाती है। अभी हाल ही में ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। पडरौना रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं। यहां रेलवे की तीन ट्रैक है और प्लेटफार्म दो बनाई गई है लेकिन कोई ओवर फुट ब्रिज आज तक नहीं बना जिसकी वजह से भी कई बार इधर से उधर जल्दीबाजी में यात्री हादसे के शिकार हो जाते हैं।