रोहित यादव / सूरजपुरः सूरजपुर जिले के ऐतिहासिक प्राचीन कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र के पहले दिन सरगुजा आंचल की अधिष्ठात्री देवी मां कुदरगढ़ी का दर्शन करने व पूजा अर्चना करने दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, वही छत्तीसगढ़ के महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सुबह लगभग पांच बजे माता बागेश्वरी का दर्शन कर पूजा अर्चना करने कुदरगढ़ धाम पहुंची ।
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/04/17126527324155290067905933587763.jpg)
बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ एक सौ आठ सीढ़ी चढ़कर पहाड़ पर घने जंगलों के बीच माता के मंदिर पहुंचकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पूजा अर्चना में जुटी , जहां पहली बार माता बागेश्वरी स्वर्ण मुख व छत्र के साथ भक्तों को दर्शन दे रही हैं। कुदरगढ़ लोकन्यास ट्रस्ट को दान में मिले स्वर्ण आभूषणों से ट्रस्ट व जिला प्रशासन की पहल पर मां का स्वर्ण मुख तैयार कर स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया है, जिनके दर्शन करने जिला ही नहीं दूर-दराज से अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्तों का जनसंख्या पहुंच रहा है, चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज मंगलवार से ही 15 दिनों तक चलने वाला मेला की शुरुआत हो गई है।