सूचना पर पहुंची दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी हैं।
क्षेत्र के गांव मदारपुर नारायणपुर निवासी किसान रजनेश की गांव के बाहर छह बीघा भूमि पर गेहूं की फसल खड़ी थी।जहां मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे रजनेश ने ग्रामीणों की मदद से निजी संसाधन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग प्रचंड होते देख फायरब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान रजनेश के खेत के बगल में किसान धुन्नर की डेढ़ बीघा ,सोनी देवी की एक बीघा ,विद्यावती की एक बीघा ,देशराज की एक बीघा ,जितेंद्र की दो बीघा ,कमला की डेढ़ बीघा ,राजकुमार की 10 बिसुवा ,नन्हकई की 10 बिसुवा ,कमलेश रानी की 10 बिसुवा फसल जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक रघुनंदन व लेखपाल प्रशांत पांडेय ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को देने की बात कही हैं।
उन्नाव विशाल गोस्वामी