, सोशल मीडिया पर युवक द्वारा की गई पोस्ट का संज्ञान लेते हुए गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एमसीएमसी प्रभारी अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को जांच करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर के निर्देश दिए हैं प्रभारी एमसीएमसी नगर कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, मनकापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला महेंद्र सिंह राणा नाम के एक युवक द्वारा अपने फेसबुक पर पोस्ट करके कल एक हिंदू समुदाय के एक खास बिरादरी के लोगों को जमकर गाली देते हुए उनको औकात दिखाने को लेकर पोस्ट किया गया था, युवक ने लिखा था अबकी बार इनकी औकात दिखा दो जय राजपूताना गोंडा लोकसभा राजा भैया जिंदाबाद, फेसबुक को भेजे गए रिपोर्ट प्रभारी एमसीएमसी अधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच करके नगर कोतवाली में तहरीर देकर के आरोपी युवक महेंद्र सिंह राणा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है साथी फेसबुक को भी एक रिपोर्ट भेजी गई है, गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि एक युवक ने बताया कि एक युवक ने एक जाति विशेष को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी की थी और आचार संहिता का उल्लंघन किया था जिसको लेकर प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी को जांच करके मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर आचार संहिता का उल्लंघन सोशल मीडिया या अन्य किसी स्तर पर किया जाएगा तो आचार संहिता उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सलीम शेख गोंडा