वहीं लोकायुक्त लखनऊ के आदेश पर बीकापुर तहसील में मचा हड़कंप
आनन-फानन में 7 तारीख की नोटिस 8 तारीख शाम समय लगभग 5 बजे चश्पा की गई जिसमें पैमाइस 9 तारीख 11:00 निर्धारित किया गया था
जहां पर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार नायब कानूनगो लेखपाल व पुलिस बल की उपस्थिति में पैमाइश करना आरंभ किया गया ।
*यह मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परोमा केवटहिया का है।*
जहां के निवासी राजेश कुमार पुत्र रामअंजोर के द्वारा पूर्व में लोकायुक्त लखनऊ से खलिहान गाटा संख्या 863/0.152 भूमि की पैमाइश की गुहार लगाई गई थी जहां पर जानकारी उपरांत जनपद के पत्रकारों को कुछ ग्रामीणो ने बताया कि इस खलिहान भूमि की पैमाइश लेखपाल कानूनगो के द्वारा पूर्व में कई बार की गई लेकिन असंतुष्ट राजेश कुमार पुत्र रामअंजोर के द्वारा मानदारी नहीं की जा रही थी, जिनका कहना था कि कानूनगो लेखपाल के द्वारा गलत पैमाइश की जा रही है, तहसील प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मांग कराना चाह रहे थे जिसको लेकर लोकायुक्त से गुहार लगाई वही लोकायुक्त के आदेश पर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार नायब रामखेलावन,राजस्व निरीक्षक जयनारायण तिवारी,राजस्व निरीक्षक प्रदीप तिवारी,लेखपाल सुरेश शर्मा चौकी प्रभारी चौरे बाजार जनार्दन सिंह मय पुलिस बल व ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद सहित भारी संख्या में ग्राम वासी रहे मौजूद वही बताते चले कि लोकायुक्त के आदेश के क्रम के पैमाइश में प्रार्थी राजेश कुमार पुत्र राम अंजोर हुऐ संतुष्ट ।
भानु प्रताप