सक्ति : सक्ति जिले के अनुविभाग मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सपिया के ग्रामीण प्रशासनिक सेवाओं की नाराजगी ज़ाहिर करते हुए निंदा की है कहा- पांच माह बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं। मामला है ग्राम सपिया के वार्ड क्रमांक 19 के पनिका समाज मोहल्ले के तिराहा रास्ता में कुछ व्यक्तियों के द्वारा जबरन किराना दुकान बना दिया गया है जिस कारण मोहल्ले में एम्बुलेंस, स्कूल बस, कृषि वाहन तथा सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का आवाजाही बंद हो गया जिसकी फरियाद मोहल्लेवासी दिसंबर माह से लगातार कलेक्ट्रेट से लेकर अनुविभाग तथा तहसील कार्यलयों में की है परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई।
मोहल्लेवासियों ने आगे कहा इस जनसमस्या के संबध में कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार तीनों अधिकारियों के पास लगातार पहुँच रहे हैं कलेक्टर जन दर्शन तथा जन समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन के माध्यम से समस्या को रखे हैं परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं। वहीं सक्ति जिले में कलेक्टर, एसडीएम तथा तहसीलदार बदल गए परंतु ग्रामीणों की जनसमस्या जस के तस बनी हुई है। वही ग्रामीणों ने मीडिया से कहा अपनी हक की लड़ाई जारी रहेगा आगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा राजस्व मंत्री तक अपनी समस्या को रखेंगे।