खदान में डीजल चोरी करने चोर एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं, पर उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे। कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी कर बाहर निकल रहे टैंकर को विभागीय सुरक्षा कर्मियो ने धर दबोचा। हालांकि वाहन चालक व चोर भागने में सफल हो गए। बाद में टैंकर को पुलिस को सौंप दिया।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों में डीजल व कोयला चोरी की घटनाओं में लंबे अरसे से रोक लगा हुआ है। बीच- बीच में चोरी करने का प्रयास किया जाता है, पर चोरों को सफलता नहीं मिल पा रही है। कुसमुंडा मेगा परियोजना में शनिवार की देर रात डीजल चोरी करने चोर पिकअप टैंकर क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 7415 लेकर खदान में घुसे। भारी मशीनों से डीजल निकाल कर टैंकर में भर लिया और बाहर निकलने लगे, पर एक नंबर बेरियर के पास रास्ता भटक गए। इस बीच टैंकर पर विभागीय सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ गई और पीछा कर टैंकर को रोकने का प्रयास किया। कुछ दूरी पर जाकर टैंकर में सवार चालक व एक अन्य युवक वाहन छोड़ कर भाग गए। सुरक्षा कर्मियों ने टैंकर को जब्त किया।
बाद में घटना की जानकारी कुसमुंडा पुलिस को देते हुए टैंकर सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर टैंकर जब्त किया है। वाहन नंबर के आधार पर टैंकर मालिक व चोरों की पतासाजी पुलिस कर रही है। उक्त वाहन में लगभक एक हजार लीटर डीजल भरा हुआ है। इस मामले में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि खदान के अंदर टैंकर जब घुसा, तब बेरियर में तैनात सुरक्षा कर्मियों, टीएसआर के जवानों की नजर नहीं पड़ी। इन लोगों की नजर से बच कर टैंकर न केवल खदान के अंदर पहुंच गया, बल्कि चोरों ने भारी वाहनों से डीजल भी निकाल लिया। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि खदान में किस ढंग से सुरक्षा की जा रही है।