रोहित यादव / बलरामपुर:- बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भानौरा ग्रन्थालय भवन में जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन एवम जनपद सीईओ रणवीर के मार्गदर्शन में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास के सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह के महिलाए लाइब्रेरी में अध्यनरत छात्राएं लगभग 150 महिलाए एवम किशोरियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर मधु दीवान के द्वारा माहवारी संबंधित जानकारी देकर एवम जिला समन्यक मानमती के द्वारा महिलाओं एवम किशोरी बालिकाओं को माहवारी के प्रति जागरूक किया गया किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण कर स्वास्थ एवम सवच्छता का संदेश दिया गया । एवम सभी किशोरी बालिकाएं तथा महिलाएं अपने हाथों में लाल रंग लगाकर जागरूकता का परिचय दिया गया
कार्यक्रम में डिस्टिक कॉर्डिनेटर एपीओ ललित घर्डे बीपीएम आनंद कुमार चंडीकेश्वर सिंह मुन्ना पाल सेक्टर सुपरवाइजर आशा कुर्रे पूर्णिमा मेहर कालमती प्रसाद, (एल एच व्ही ) सुपर्ना विश्वास, फार्मासिस्ट अर्पणा बेक, ए एन एम पी आर पी सुनीता चौबे एवम अन्य अधिकारी एवम कर्मचारि उपस्थित रहे