30 मई को बौच देवी मंदिर पर आरम्भ हुई ।जिसमे सर्व प्रथम भागवत पुराण स्वागत एवम कलश स्थापना की इसके बाद यहां के क्षेत्रवासियों ने बौच देवी मंदिर में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की । इसके उपरान्त कथा वाचक आचार्य विक्रांत शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से कथा के अमृत प्रवचनों से अमृतपान करवाया । सांय मन्दिर में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन आयोजित हुआ ।यह भागवत 7 जून तक चलेगी 7 जून को सुबह 10 बजे से 12,30 तक यग एवम पूर्ण आहुति होगी इसके बाद 2,30 तक प्रवचन कार्यक्रम होगा ।3 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।