जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी-लवाकेरा स्टेट हाइवे पर गुरुवार शाम 5:30 बजे शादी में शामिल होकर पैदल घर लौट रहे ग्रामीण को कार ने कुचल दिया। ग्रामीण की मौत हो जाने से गुस्साये लोगों ने कार चालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया है।
बता दें कि, घायल कार चालक को रिश्तेदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव की है। कुनकुरी पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, मृतक के परिजनों ने कुनकुरी थाने में घटना की सूचना दी। जिसके अनुसार, गुरुवार शाम 5:30 बजे तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई में स्टेट हाइवे पर मृतक सूरज साय रिश्तेदार पीताम्बर साय की बेटी की शादी में खाना खाकर अपने घर मवेशियों को बांधने जा रहा था।
तभी कुटमाकछार, झारखण्ड से आये एक रिश्तेदार की मारुति ईको कार के चालक ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे पीठ, सीना और सिर में गम्भीर चोट लगने से कुनकुरी के निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, एएसआई रामजी पैंकरा ने बताया कि कार चालक भूपेंद्र साय के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए तपकरा थाने को प्रकरण भेजी जा रही है। वहीं अमर उजाला को खबर मिली कि घटनास्थल पर लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी है, जिसे अस्पताल लाया गया है।
फिलहाल, कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट से घायल भूपेंद्र साय के माता-पिता ने बताया कि अपनी भांजी की शादी में शामिल होने आए थे। बारातियों को खाना खिलाकर विवाह संपन्न करा रहे थे कि शाम साढ़े पांच बजे सड़क पर ईको कार चलाते समय मृतक अचानक सामने आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इससे नाराज होकर लोगों ने भूपेंद्र की पिटाई कर दी। जिसको अस्पताल लेकर आये हैं।अभी घायल के परिजन पुलिस को घटना के बारे में नहीं बता पाए हैं। मृतक का नाम सूरज साय है जो 51 वर्षीय है वहीं आरोपी कार चालक की उम्र 23 साल है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर