कोतबा/जशपुर– :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पटवारी से मारपीट करने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 12 मई को जामझोर के पटवारी प्रार्थी संदीप कुमार भगत ने कोतबा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे शिकायत मिली थी कि एक विवाद भूमि पर आरोपित हीरासाय लकड़ा बोर उत्खनित करा रहा है।
इस भूमि पर यथा स्थिति बनाए रखने के लिए पत्थलगांव के तहसीलदार ने स्टे आर्डर जारी किया हुआ है।
दरअसल, सूचना पर पटवारी संदीप भगत मौके पर पहुंचे और उन्होनें आरोपित हीरासाय लकड़ा को जमीन पर स्टे आर्डर लागू होने की जानकारी देते हुए,बोर खनन का काम रोकने को कहा। इस पर आरोपित हीरासाय ने पटवारी से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। घटना में पटवारी के सिर,आंख,हाथ व पैर में चोट आई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतबा पुलिस ने आरोपित हीरासाय के विरूद्व धारा 294,506,323,186,353,332 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर मामले की जांच शुरू की।
वहीं इधर,अपने विरूद्व अपराध पंजिबद्व होने की भनक मिलते ही आरोपित हीरासाय फरार हो गया। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जशपुर पुलिस ने मुखबीरों और सायबरसेल का जाल फैलाया। सूचना मिली कि आरोपित बिलासपुर में छिपा हुआ है। आरोपित हीरासाय को गिरफ्तार करने के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने डीएसपी भावेश समरथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने छापामार कर आरोपित हीरासाय (35 वर्ष) को अभिरक्षा में लेकर जशपुर पहुंची। पूछताछ में आरोपित ने पटवारी संदीप भगत के साथ दुर्व्यवाहर और मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का आरोप स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया है।
संघ ने काली पट्टी लगा जताया विरोध
फिलहाल, इस घटना को लेकर पटवारी संघ ने नाराजगी जताई थी। मारपीट के आरोपित की घटना के एक माह बीतने के बाद भी गिरफ्तार ना होने के विरोध में गुरूवार को जिले के सभी पटवारियों ने काली पट्टी लगा कर विरोध जताया था।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर