Chhattisgarh News/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए दूसरे दिन भी प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की कार्रवाई जारी रही। छत्तीसगढ़ स्टैट पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड जशपुर जिले के दोनों डीई (कार्यपालन अभियंता) का जिले से बाहर तबादला कर दिया है।
बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को कुनकुरी ब्लाक के एक सहायक यंत्री को निलंबित करने के साथ कनिष्ठ यंत्री का विभाग ने स्थानांनतरण किया था। जानकारी के अनुसार सीजीपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक आरए पाठक द्वारा जारी किये गए आदेश में जशपुर के कार्यपालन अभियंता नंदराम भगत को जशपुर से हटा कर बैकुंठपुर का कार्यपालन अभियंता (सतर्कता) के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार पत्थलगांव के कार्यपालन अभियंता एसके खाखा को यहां से हटा कर,बिलासपुर में कार्यपालन अभियंता (सर्तकता) के पद पर पदस्थ किया गया है।
फिलहाल, जशपुर में विद्युत विभाग का कमान दुर्ग के कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है। वहीं,पत्थलगांव संभाग में यह जिम्मेदारी दुर्ग जिले के कार्यपालन अभियंता(कार्यालय) सतीश कुमार बर्मा सम्हालेगें।
उल्लेखनीय है शुक्रवार को सीएसपीडीसीएल ने जारी किये गए एक आदेश में कुनकुरी के सहायक यंत्री आरआर साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। 24 घंटे के अंदर,विद्युत विभाग के चार अधिकारियों पर हुई कार्रवाई से विभाग में अफरा तफरी का महौल है। विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव बढ़ गया है।
हालांकि,विद्युत विभग केर्मचारी इन दिनों आंधी तूफान से प्रभावित हो रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने मे मिशन मोेड में काम कर रहें हैं। इसके बावजूद,अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत पर,लगातार कार्रवाई होे रही है,ताकि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का सही समय में उचित तरीके से निराकरण हो सके।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर