कांसाबेल/जशपुर :-छत्तीसगढ़ के कांसाबेल थाना अंतर्गत गौवंश की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ऐसा एक मामला छत्तीसगढ़ जशपुर से आया है। यहां गौवंश की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से 90 किलो गौमांस, 4 बाइक, चाकू और कुछ पैसे बरामद किए हैं।
यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
गौंवश की हत्या क्यों
जानकरी के मुताबिक, खाने और बेचने के लिए गौवंश की हत्या की जा रही है। यह लोग पहले गौंवश की हत्य करते हैं। इसके बाद उसके मांस को बाजार में बेचते हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर दिया है।
SDOP के नेतृत्व में टीम गठित
दरअसल, इस मामले को लेकर SDOP विजय राजपूत ने एक टीम गठित की है। इस टीम की जरिए 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिनमें सेबेस्टिन तिग्गा, सनातन लकड़ा, पैकस लकड़ा, संतोष लकड़ा, उत्तम दान, सुमन टोप्पो, जुवेल दान ओर विनित लकड़ा को पकड़ा गया है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर