जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यू.डी.आई.डी. परियोजना के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु समस्त प्रभारी शिक्षा संगठक की समीक्षा बैठक लिया और जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 में प्रावधानित 21 श्रेणी के दिव्यांगता का पहचान कर यू.डी.आई.डी. परियोजना अंतर्गत् उनका चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।
फिलहाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सिंह दिव्यांग व्यक्तियों की दिव्यांगता का परीक्षण उनके नजदीक यथोचित स्थान पर उपलब्ध करवाने, दिव्यांग व्यक्तियों को ले जाकर दिव्यांगता का परीक्षरण कराकर दिव्यांग प्रमाण-पत्र वितरण करने, आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदाय करवाने की व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकार जशपुर से समन्वय स्थापित कर दिव्यांग व्यक्तियों को स्व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से जोड़ने के निर्देश दिए।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर