जशपुर नगर:-आरोपियों से जंगली सूअर के 2 जोड़ी दांत एवं 2 किलो पैंगोलिन की छाल कीमती 61 लाख रुपए एवं तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जप्त
⏺️ थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 51(1),9 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध।
——000——
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नारायणपुर को मुखबिर से दिनांक 21.04.2022 को सूचना मिली की ग्राम कोरवाबहरी क्षेत्र में 03 आरोपी वन्य प्राणी जंगली सूअर के दांत एवं पैंगोलिन की छाल को अपने पास रख कर उसे विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार एवं थाना नारायणपुर द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मौके पर जाकर दबिश देकर
आरोपीगण प्रमोद केरकेट्टा, नीरज तिर्की
एवं ताराबाई के कब्जे से जंगली सूअर के दांत एवं पैंगोलिन की छाल मिलने पर उन्हें अभिरक्षा में थाना लाया गया, साथ ही आरोपीगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल को जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपीगण 1- प्रमोद केरकेट्टा उम्र 30 साल निवासी हेठकापा, 2- नीरज तिर्की उम्र 30 साल निवासी कुरकुंगा एवं 3- ताराबाई उम्र 23 साल निवासी कोरवाबहरी सभी थाना नारायणपुर के विरुद्ध धारा 51(1),9 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें दिनांक 21.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार एवं थाना नारायणपुर पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
——000——