Chhattisgarh School News :- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक में गुरुवार (4 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक प्राइमरी स्कूल की जर्जर छत गिरने से इसके नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे पांच मासूम बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
वहीं, छत गिरने से बच्चों के सिर और शरीर में चोट आई है. इस घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
हालांकि, घायल बच्चों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है, लेकिन सभी का इलाज जारी है. स्कूल स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल सभी पांच बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों को घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.
15-20 साल पुराना स्कूल
वहीं, बताया जा रहा है कि स्कूल करीब 15 से 20 साल पुराना है और इसकी छत भी जर्जर हो चुकी है. इसके बावजूद भी मानसून के मौसम में इसी जर्जर भवन में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा था, जिससे गुरुवार को यह हादसा हो गया. इस हादसे के बाद घायल बच्चों के परिजनों में काफी नाराजगी है. जगदलपुर मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दरभा ब्लॉक के छोटे गुडरा गांव के प्राइमरी स्कूल में यह हादसा हुआ है. बच्चों के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और धीरे-धीरे इस स्कूल की छत भी गिरने लगी है.
दरअसल, बारिश के समय छत से पानी टपकता है, बावजूद इसके इसी जर्जर भवन में कक्षा पहली से पांचवी तक की क्लास लगाई जा रही थी. गुरुवार को दोपहर 12 बजे स्कूल की तीसरी कक्षा में छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में नीचे बैठकर पढ़ रहे पांच बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस मामले में शिक्षकों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है.
कलेक्टर ने कही जांच की बात
फिलहाल, इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम और स्थानीय विधायक विनायक गोयल घायल बच्चों से मिलने दरभा स्वास्थ्य केंद्र और डिमरापाल अस्पताल पहुंचे. बस्तर कलेक्टर ने इस मामले में कहा कि घटना कैसे हुई, इसकी पूरी जांच की जा रही है. स्कूल भवन जर्जर होने के बावजूद भी यहां बच्चों की कक्षा क्यों लगाई गई और किसके कहने पर लगाई गई है इस मामले की भी जांच की जा रही है.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर