जशपुर सन्ना:- प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर रही हैं लेकिन इसका अमल जमीन स्तर पर नहीं किया जा रहा है वहीं शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों की लापरवाही के कारण लगातार बगीचा विकासखंड का शिक्षा विभाग सुर्खियों में रहता है ऐसा ही एक मामला जसपुर जिले के बगीचा विकासखंड से आया है ।
आपको बता दें जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड में अधिकतर विद्यालय दोपहर में ही बंद किया जा रहा है यह पूरी तरह से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही मिल रही है।
वहीं बगीचा के चंपा संकुल अंतर्गत खामडांड प्राथमिक शाला शुक्रवार को दोपहर बारह बजे तक बंद पाया गया वहीं ग्रामीणों में बताया की यहां दो शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन दोनों में कोई भी अभी तक विद्यालय नहीं पहुंचे हैं ।
शासकीय प्राथमिक शाला खामडांड के अंदर दीवार में हमारे देश के विभिन्न जनप्रतिनिधियों समेत कलेक्टर, राज्यपाल यहां तक की वहां के सरपंच का नाम भी गलत दर्शाया गया है , जिसके लिए प्रत्येक वर्ष विद्यालय की रंग रोगन जानकारी के लिए लाखों रु आबंटित होते हैं। फिर भी यहां के शिक्षकों को लापरवाही इतनी की बच्चों को गलत जानकारी प्रदान की जा रही है।
अब देखना होगा कि मामले में विभाग क्या जांच करती है ।