पीएमजीएसवाई सड़कों के संधारण कार्य में लापरवाही पर प्रशासन सख्त
11 लाख रुपये के बिल को किया शून्य, 06 माह और बढ़ाई संधारण अवधि
रोहित यादव / बलरामपुर :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना क्रियान्वयन इकाई बलरामपुर के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 05 सड़कों के संधारण अवधि में संधारण कार्य में लापरवाही और समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा संधारण देयक राशि 11 लाख रुपये को शून्य किया गया। साथ ही संधारण की अवधि को 06 माह अतिरिक्त बढ़ाई गई है। विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा संधारण अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संधारण कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये गये हैं।
कार्यालय कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारित किये जाने वाले सड़कों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही संधारण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के प्रति सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर के कुल 05 सड़कों के संधारण कार्य में तेजी आयी है।